Wednesday, May 21, 2008

भाई का संगीत , बहन का मीठा स्वर

संगीतकार कानू रॉय प्रसिद्ध गायिका गीता दत्त के भाई थे । हांलाकि उन्होंने फिल्मों में अभिनय( किस्मत . महल , जागृति , मुनीमजी , हम सब चोर हैं , तुमसा नहीं देखा , बन्दिनी ) भी किया लेकिन संगीतकार के रूप में उन्हें शायद ज्यादा याद किया जाता रहेगा ( उसकी कहानी , अनुभव , अविष्कार , गृहप्रवेश , स्पर्श )।
आगाज़ के रसिक श्रोताओं के लिए फिल्म अनुभव का यह गीत पेश है :
मेरी जाँ , मुझे जाँ न कहो मेरी जाँ
मेरी जाँ , मेरी जाँ,
जाँ न कहो अनजान मुझे
जान कहाँ रहती है सदा
अनजाने क्या जाने
जान के जाए कौन भला ॥

सूखे सावन बरस गये,
कितनी बार इन आँखों से।
दो बूँदें न बरसे,
इन भीगी पलकों से ॥

होंठ झुके जब होंठों पर
साँस उलझी हो साँसों में ।
दो जुड़वा होंठों की
बात कहो आँखों से ॥
( कृपया पहली बार यू ट्यूब को बफ़रिंग करने दें ,दूसरी बार में बिना व्यवधान सुनें,देखें । )




4 comments:

  1. कनु रॉय के बारे में ये नई बात पता चली कि वे गीता दत्त के भाई थे. अभी तक तो मैं उन्हें बासु भट्टाचार्य के विशेष संगीतकार के और पर ही जानता था.
    बहुत उम्दा प्रस्तुति.

    ReplyDelete
  2. हम्‍म हमारा मनपसंद गीत ।
    इसे कभी रेडियोवाणी पर भी चढ़ाया था ।
    हमारे कल के छायागीत में भी बज रहा है ।
    रात दस बजे ।
    :)

    ReplyDelete
  3. धन्यवाद इतना मधुर गीत दिखाने और सुनवाने के लिए।

    ReplyDelete
  4. बहुत सादा, सुमधुर और उम्दा गीत-संगीत!
    आज कल यह विरल है.
    इसी तरह सुनवाते रहें अफलातून जी.

    ReplyDelete

पसन्द - नापसन्द का इज़हार करें , बल मिलेगा ।