Tuesday, April 29, 2008

कहाँ से आए बदरा : इंदु जैन:येशू दास हेमंती शुक्ला

एक पंक्ति ने सूचित किया कि गीतकार इंदु जैन नहीं रहीं । फिल्म चश्मेबद्दूर में उनका रचित यह गीत येशूदास और हेमंती शुक्ला ने गाया है ।

Get this widget Track details eSnips Social DNA


कहाँ से आए बदरा
घुलता जाए कजरा

पलकों के सतरंगे दीपक
बन बैठे आँसू की झालर
मोती का अनमोलक हीरा
मिट्टी में जा फिसला ॥
नींद पिया के संग सिधारी
सपनों की सुखी फुलवारी
अमृत होठों तक आते ही
जैसे विष में बदला ॥

उतरे मेघ या फिर छाये
निर्दय झोंके अगन बढ़ाये
बरसे हैं अब तोसे सावन
रोए मन है पगला ॥

Friday, April 25, 2008

हरि आवन की आवाज : मीरा बाई :सुब्बलक्ष्मी


यह चित्र विभाजन के बाद जल रही फिरकावाराना आग़ के दौरान दिल्ली में हो रहे प्रार्थना - प्रवचन का है । भजन गाने वाली महिलाओं में सब से बाँए, मीरा भजन गा रही हैं एम . एस . सुब्बलक्ष्मी । गाँधी जी के आग्रह पर सुब्बलक्ष्मी ने मीरा के भजन गाए । भक्ति आन्दोलन के दौरान राजपुताना से चल कर मीरा बाई काशी आईं और सन्त रविदास की शिष्य बनीं । इस युग में सुब्बलक्ष्मी ने मीरा के भजनों को कर्नाटक संगीत की सुन्दर धुनें दीं और अपना मधुर स्वर । पूरब-पश्चिम , उत्तर-दक्षिण का अनूठा मेल हमारी सांस्कृतिक धरोहर है । प्रस्तुत भजन में 'कोयलिया'-शब्द को अनेक बार दोहराते हुए सुब्बलक्ष्मी को गौर से सुनिएगा ।

Thursday, April 24, 2008

हाल - चाल ठीक - ठाक है : 'मेरे अपने'



'आपन जन ' नाम से यह फिल्म पहले बाँग्ला में बनी । युवा - आक्रोश की पृष्टभूमि में बनी इस फिल्म को गुलजार ने हिन्दी में निर्देशित किया 'मेरे अपने' नाम से । बतौर निर्देशक गुलजार की पहली फिल्म । मुख्य भूमिका में मीना कुमारी , विनोद खन्ना(शिक्षित युवा) और शत्रुघ्न सिन्हा(अशिक्षित युवा) थे । सलिल चौधरी के संगीत और गुलजार के बोल को मुकेश , किशोर कुमार और साथियों ने स्वर दिया इस फिल्म के एक गीत ने -




देश की तरुणाई , उसकी बेकारी ,भूख़, उसका आक्रोश और जनरेशन गैप की नुमाइन्दगी यह गीत बख़ूबी करता है । गीत के बोलवाले चित्र में एक पद गायब है ।
Get this widget | Track details | eSnips Social DNA

Wednesday, April 23, 2008

बेक़रार दिल तू गाये जा

'दूर का राही ' फिल्म भी गजब की रही होगी ! कम से कम इसके गाने तो हैं ही गजब । किशोर कुमार ने सुलक्षणा पण्डित के साथ यह गीत गाया तो एक हलचल सी मच गयी थी । यहाँ प्रस्तुत विडियो की क्वालिटी घटिया है लेकिन धैर्य-पूर्वक एक बार 'बफ़रिंग' होने दें ,फिर सुनने का आनन्द मिलेगा । अशोक कुमार ,तनूजा और किशोर कुमार पात्र हैं ।

Wednesday, April 16, 2008

लाली है सवेरेवाली




Get this widget | Track details | eSnips Social DNA

फिल्म अभी तो जी लें
संगीत सपन जगमोहन
गायक किशोर कुमार , आशा भोसले
गीत तू लाली है सवेरेवाली , गगन रंग दे ,तू मेरे मन का
जो सूरज तू मैं धरती तेरी
तू साथी है मेरे जीवन का

तेरे - मेरे बीच की मिटेगी कब दूरी
होती है कुछ तो सनम सभी की मजबूरी
तुम हो निगाहों में कब आओगी बाहों में
तुम में जो हिम्मत हो , मुझसे मुहब्बत हो
सबसे मुझे छीन लो ॥

तेरे ही फेरे करूँ,खिंची हुई मैं आऊँ
देखूँ तुझे दूर से गले ना लग पाऊँ
किसने तुम्हें रोका , कर लो वो जो सोचा
हँसी न उड़ाओ और न जलाओ
आँचल की तुम छाँव दो ॥

Sunday, April 13, 2008

दो प्रेम गीत : प्रेम परबत ,हमराही से

मोहम्मद रफ़ी और मुबारक़ बेग़म का यह मधुर दोगाना, 'मुझको अपने गले लगा लो,ऐ मेरे हमराही', 'हमराही' फ़िल्म से लिया गया है । मुबारक़ बेग़म ने फिल्मों में कम गीत गायें हैं लेकिन उनकी एक विशिष्ट छाप है । प्रेम परबत फ़िल्म ज्यादा नहीं चली थी लेकिन जयदेव का दिया इसका संगीत लोकप्रिय हुआ था । प्रस्तुत गीत ( ये दिल और उनकी निगाहों के साए ) के अलावा एक अन्य मोहक गीत इस फ़िल्म में था : रात पिया के संग जागी रे सखी

Saturday, April 12, 2008

रस के भरे तोरे नैन , आप की याद आती रही रात भर

ग़मन फिल्म के दो अत्यन्त मर्मस्पर्शी गीत प्रस्तुत हैं । हीरादेवी मिश्रा का गाया हुआ 'रस के भरे तोरे नैन' तथा छाया गांगुली का गाया 'आप की याद आती रही रात भर'



: