Thursday, April 24, 2008

हाल - चाल ठीक - ठाक है : 'मेरे अपने'



'आपन जन ' नाम से यह फिल्म पहले बाँग्ला में बनी । युवा - आक्रोश की पृष्टभूमि में बनी इस फिल्म को गुलजार ने हिन्दी में निर्देशित किया 'मेरे अपने' नाम से । बतौर निर्देशक गुलजार की पहली फिल्म । मुख्य भूमिका में मीना कुमारी , विनोद खन्ना(शिक्षित युवा) और शत्रुघ्न सिन्हा(अशिक्षित युवा) थे । सलिल चौधरी के संगीत और गुलजार के बोल को मुकेश , किशोर कुमार और साथियों ने स्वर दिया इस फिल्म के एक गीत ने -




देश की तरुणाई , उसकी बेकारी ,भूख़, उसका आक्रोश और जनरेशन गैप की नुमाइन्दगी यह गीत बख़ूबी करता है । गीत के बोलवाले चित्र में एक पद गायब है ।
Get this widget | Track details | eSnips Social DNA

4 comments:

  1. मेरे अपने फिल्म की जानकारी देने के लिए शुक्रिया ....

    ReplyDelete
  2. गजब के बोल और धुन ।
    आज के समय के लिए भी सटीक गीत है।

    ReplyDelete
  3. बहुत पुराने समय की याद दिला दी । धन्यवाद ।
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  4. सुनवाने का शुक्रिया !
    लेख आप इतने लंबे लिख डालते हैं तो बोल के लिए इमेज क्यूँ ?

    ReplyDelete

पसन्द - नापसन्द का इज़हार करें , बल मिलेगा ।