Saturday, August 30, 2008

'चाँदनी की पालकी में बैठकर' - पहेली

' चाँदनी की पालकी में बैठकर , कोई आने वाला है ' इस गीत को आप पूरा सुनें तथा देखें भी । आप को गायक - गायिका का नाम बताना है । गीत की विशेषता पर टिप्पणियाँ भी सादर आमंत्रित हैं । धुन सचिन देव बर्मन की है तथा गीत साहिर लुधियानवी का है ।
जवाब से इतर टिप्पणियों के लिए समय सीमा नहीं है । जवाब परसों यानी १ सितम्बर की सुबह तक लिए जाएंगे ।

8 comments:

  1. इस गाने के शुरू मे थोडी सी झलक तुम न जाने किस जहाँ मे खो गए की है । पर गाना काफ़ी मीठा है।

    जहाँ तक मेरा अनुमान है गायिका तो आशा भोंसले लग रही है और गायक मे जरा confuse है रफी या मुकेश मे से कोई है।

    ReplyDelete
  2. बहुत मीठा गीत है। पता नहीं चल पा रहा है। आप को ही बताना होगा।

    ReplyDelete
  3. गायिका तो बेशक आशा हैं, गायक कहीं ख़ुद शम्मी तो नहीं?

    ReplyDelete
  4. यह गाना आशा भोसले ने गाया है. गीत के अंतिम भाग में जो पुरुष आवाज़ है वह शम्मी कपूर की है. क्यों अफ़लातून जी सही जवाब है न?

    ReplyDelete
  5. Is baar apekshakeit aasaan sawal poocha aapne Ye Asha Bhonsle ki aawaz lagti hai.

    ReplyDelete
  6. अफलातून जी, बहुत ही मधुर गीत है, धन्यवाद!
    "जीवन ज्योति" के इस गीत की गायिका हैं - आशा भोसले.

    ReplyDelete
  7. अरे हमारी टिप्पणी कहाँ गई। जो हमने ३० को करी थी।
    खैर एक बार फ़िर उत्तर देते है अगर सही है तो बताइयेगा।
    गायिका तो आशा भोंसले लग रही है और गायक मे confuse है रफी या मुकेश है। वैसे मुकेश हो सकते है क्यूंकि राज कपूर है।

    वैसे गीत बहुत ही मीठा है ।

    ReplyDelete

पसन्द - नापसन्द का इज़हार करें , बल मिलेगा ।