' चाँदनी की पालकी में बैठकर , कोई आने वाला है ' इस गीत को आप पूरा सुनें तथा देखें भी । आप को गायक - गायिका का नाम बताना है । गीत की विशेषता पर टिप्पणियाँ भी सादर आमंत्रित हैं । धुन सचिन देव बर्मन की है तथा गीत साहिर लुधियानवी का है ।
जवाब से इतर टिप्पणियों के लिए समय सीमा नहीं है । जवाब परसों यानी १ सितम्बर की सुबह तक लिए जाएंगे ।
aavaaz--ashaa
ReplyDeletefilm shayad..jeevan jyoti
इस गाने के शुरू मे थोडी सी झलक तुम न जाने किस जहाँ मे खो गए की है । पर गाना काफ़ी मीठा है।
ReplyDeleteजहाँ तक मेरा अनुमान है गायिका तो आशा भोंसले लग रही है और गायक मे जरा confuse है रफी या मुकेश मे से कोई है।
बहुत मीठा गीत है। पता नहीं चल पा रहा है। आप को ही बताना होगा।
ReplyDeleteगायिका तो बेशक आशा हैं, गायक कहीं ख़ुद शम्मी तो नहीं?
ReplyDeleteयह गाना आशा भोसले ने गाया है. गीत के अंतिम भाग में जो पुरुष आवाज़ है वह शम्मी कपूर की है. क्यों अफ़लातून जी सही जवाब है न?
ReplyDeleteIs baar apekshakeit aasaan sawal poocha aapne Ye Asha Bhonsle ki aawaz lagti hai.
ReplyDeleteअफलातून जी, बहुत ही मधुर गीत है, धन्यवाद!
ReplyDelete"जीवन ज्योति" के इस गीत की गायिका हैं - आशा भोसले.
अरे हमारी टिप्पणी कहाँ गई। जो हमने ३० को करी थी।
ReplyDeleteखैर एक बार फ़िर उत्तर देते है अगर सही है तो बताइयेगा।
गायिका तो आशा भोंसले लग रही है और गायक मे confuse है रफी या मुकेश है। वैसे मुकेश हो सकते है क्यूंकि राज कपूर है।
वैसे गीत बहुत ही मीठा है ।