Tuesday, April 29, 2008

कहाँ से आए बदरा : इंदु जैन:येशू दास हेमंती शुक्ला

एक पंक्ति ने सूचित किया कि गीतकार इंदु जैन नहीं रहीं । फिल्म चश्मेबद्दूर में उनका रचित यह गीत येशूदास और हेमंती शुक्ला ने गाया है ।

Get this widget Track details eSnips Social DNA


कहाँ से आए बदरा
घुलता जाए कजरा

पलकों के सतरंगे दीपक
बन बैठे आँसू की झालर
मोती का अनमोलक हीरा
मिट्टी में जा फिसला ॥
नींद पिया के संग सिधारी
सपनों की सुखी फुलवारी
अमृत होठों तक आते ही
जैसे विष में बदला ॥

उतरे मेघ या फिर छाये
निर्दय झोंके अगन बढ़ाये
बरसे हैं अब तोसे सावन
रोए मन है पगला ॥

4 comments:

  1. क्या बात है आजकल आप बहुत ही बढ़िया गाने सुनवा रहे है।

    ReplyDelete
  2. इंदु जैन जी के बारे में मैं ज्यादा नहीं जानता। वैसे ये गीत तो मुझे हमेशा से पसंद रहा है।

    ReplyDelete
  3. मेरे कुछ पसदीदा गीतों मे से एक.

    ReplyDelete
  4. बहुत सुन्दर गीत ! धन्यवाद ।
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete

पसन्द - नापसन्द का इज़हार करें , बल मिलेगा ।