Sunday, August 29, 2010

कुछ कम सरल फिल्मी-गीत- पहेली उर्फ़ बुझौव्वल (२)

मई २००७ में विविध भारती के श्रोताओं के लिए गीतों से सम्बन्धित एक पहेली मैंने शैशव पर पेश की थी । पाठक-श्रोताओं ने बहुत चाव से भाग लिया था ।
पिछले साल एक संगीत प्रेमी वरिष्ट ब्लॉगर ने मुझे एक खजाना भेंट दिया - कई हजार फिल्मी गानों की डीवीडी का । सभी गीत सुन भी नहीं पाया हूँ । मशीन पर इधर से उधर करते हुए चार गीत छाँटे हैं , बुझौव्वल में शामिल करने लायक ।
बुझौव्वल में भाग लेने वाले श्रोता अपने उत्तर इस पोस्ट पर टिप्पणी के रूप में जमा करें । परिणाम के साथ टिप्प्णियां भी प्रकाशित कर दी जायेंगी । प्रश्नों के उत्तर से अलग टिप्पणियां जल्दी अनुमोदित होंगी ।
पहला गीत


प्रश्न १.
मोहम्मद रफ़ी के गाए इस भजन को किस फिल्म से लिया गया है ?

दूसरा गीत



दूसरा प्रश्न

यशोदानंदन जोशी द्वारा लिखा गया यह गीत सचिन देव बर्मन द्वारा सुरों में संजोया गया है । आपको गायक का नाम बताना है,जो एक प्रसिद्ध नाम है ।

तीसरा गीत


प्रश्न ३

लता मंगेशकर के साथ इस दोगाने में किस प्रसिद्ध व्यक्ति की आवाज है ?

चौथा गीत




प्रश्न४


प्रसिद्ध शायर साहिर लुधियानवी की इस रचना का पाठ एक प्रसिद्ध व्यक्ति ने फिल्म में किया है । आपको उस व्यक्ति और फिल्म का नाम बताना है ।

आपके उत्तर ३ सितम्बर तक लिए जाएंगे । अन्य टिप्पणियां सदैव ग्राह्य हैं ।
विविध भारती से जुड़े लोग इस बुझौव्वल पर ताना कस सकते हैं , प्रश्नों पर टिप्पणी कर सकते हैं , उत्तर नहीं । यह बात खजाना देने वाले वरिष्ट ब्लॉगर मित्र पर भी लागू है ।

12 comments:

  1. तीसरे सवाल का जवाब तो प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता दिलीप कुमार हैं।

    चौथे सवाल का जवाब कहीं कैफ़ी आजमी तो नहीं है?

    ReplyDelete
  2. बड़े अफ़लातून सवाल है...
    उत्तर कुछ यूँ हो सकते हैं
    १)तुलसीदास
    २)पहाड़ी सान्याल
    ३)दिलीप कुमार
    ४)क़ैफ़ी आज़मी.

    ReplyDelete
  3. प्रश्न ४ = कैफ़ी आज़मी
    प्रश्न ३ = दिलीप कुमार
    प्रश्न २ = राजकपूर

    ReplyDelete
  4. 3. dilip kumar sahb

    ReplyDelete
  5. '२ओ दुनिया के रहने वालो कहाँ गया चितचोर फिल्म दिल की रानी से है १९४७ मे बनि इस फिल्म का ये गीत 'राज कपूर 'साहब ने गाया था.
    है ना?
    हा हा हा

    ReplyDelete
  6. मैं सोचता था कि पहेली आसानी से सुलझ जायेगी, लेकिन दुख से मानना पड़ता है कि चार में से एक का भी उत्तर समझ नहीं आया! :-)

    ReplyDelete
  7. प्रश्न १ = Bhakta Ramadasu

    ReplyDelete
  8. 1ले का जवाब थोड़ा सोचना/देखना पड़ेगा.
    2) राज कपूर. "माधव" उपनाम से.
    3) दिलीप कुमार
    4थे में आवाज़ सुनाई ही नहीं दे रही. बेहतर ऑडियो है. वैसे प्यासा में कहते हैं मजाज़ ने पाठ किया था एक.

    ReplyDelete
  9. Doosra Geet-O Duniya Ke Rehnewalon Kahan Gaya Chitchor

    यशोदानंदन जोशी द्वारा लिखा गया यह गीत सचिन देव बर्मन द्वारा सुरों में संजोया गया है । आपको गायक का नाम बताना है,जो एक प्रसिद्ध नाम है ।

    Raj Kapoor
    Film:Dil Ki Rani

    ReplyDelete
  10. तीसरा गीत


    प्रश्न ३

    लता मंगेशकर के साथ इस दोगाने में किस प्रसिद्ध व्यक्ति की आवाज है ?

    Dilip Kumar (Yusuf Khan)

    ReplyDelete
  11. Just got forwared to this quiz by Aflatoon ji.. Here are my Answers

    1. Naam Raam se Jyada is from Telugu Film, Bhakt Ramadasu. The film featured two more songs in Rafi ji's voice namely "Dil ko hamaare Chain Nahin Hai" and "Kaahe ka rona"

    2. Raj Kapoor in the film Dil Ki Raani (1947)

    3. Dilip Kumar in film Musafir. Music by Salil Chowdhury

    4. Kaifi Azmi. The film is Talat-Nutan starrer Sone Ki Chidiya!

    Pavan Jha

    ReplyDelete
  12. आज की रात बहुत गर्म हवा चलती है ... ये पंक्तियाँ "कैफ़ी आज़मी" की "मकान" कविता का एक हिस्सा हैं.... इन्हें साहिर ने नहीं लिखा।

    कृप्या गलती सुधार लें!

    ReplyDelete

पसन्द - नापसन्द का इज़हार करें , बल मिलेगा ।